सचिन तेंदुलकर की निवेश वाली इस कंपनी का आ रहा है आईपीओ
एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर्स में काम करने वाली तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ अगले सप्ताह खुलेगा। इस कंपनी का आईपीओ अगले बुधवार, 20 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 22 दिसंबर 2023 तक बोली लगाई जा सकती है। एंकर इनवेस्टर इसमें एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इस कंपनी में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया है।
आजाद इंजीनियरिंग बेहद विशेषज्ञता वाले क्षेत्र में काम करती है। यह हवाई जहाज के लिए टर्बाइन और पार्ट्स का निर्माण करती है। इस समय इसका एक्सपोजर एयरोस्पेस और डिफेंस, एनर्जी, ऑयल एंड क्षेत्र में है। यह दुनिया भर के ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स (OME) को सप्लाई करती है। इसके ग्राहकों में अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक या जीई (GE), हनीवेल इंटरनेशनल, जापान की कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज, बहुराष्ट्रीय कंपनी सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस, मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई जैसी कंपनी कंपनी शामिल है।