दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव:आज तो कल से भी तेज हो रही बारिश
दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज भी मॉनसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में आज भी सुबह से जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है। बारिश के चलते मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत कई इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई। दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से ऑफिस जाने वालों को समय पर कैब भी नहीं मिल पा रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।