छत्तीसगढ़ में दो सितंबर से स्कूलों में शुरू होंगी सभी कक्षाएं
रायपुर, एक सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने बृहस्पतिवार से राज्य के स्कूलों की सभी कक्षाओं को प्रारंभ करने का फैसला किया है। हालांकि कक्षा में विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विभाग के अंतर्गत सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में छठी, सातवीं, नवमीं और 11 वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षाएं दो सितंबर से प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करना होगा।
इसमें कहा गया है कि वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक
समिति की अनुशंसा लेनी होगी। अनुशंसा प्राप्त होने पर कक्षाएं दो सितंबर से प्रारंभ होगी।
आदेश के अनुसार कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएगी जिनमें कोरोना संक्रमण दरसात दिनों तक एक प्रतिशत से कम हो। विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिन के अंतर पर बुलाया जाएगा, अर्थात प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाए जाएंगे।