जल्द हो सकता है तालिबान सरकार का ऐलान
काबुल
अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए तालिबान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे लेकर ऐलान भी किया जा सकता है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा के बाद नई सरकार पर फैसला कर लिया गया है।
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि तालिबान वादे के मुताबिक, बाकी जनजातियों या कबीलों के नेताओं को सरकार में शामिल करता है या नहीं। संचार और गृह मंत्रालय सबसे अहम विभाग माने जा रहे हैं। ‘ब्लूमबर्ग’ न्यूज के मुताबिक, इस बारे में भी कल ही तस्वीर साफ हो सकती है। माना जा रहा है सरकार के रोजमर्रा के कामकाज की जिम्मेदारी मुल्ला अब्दुल गनी बरादर संभालेगा। हालांकि, उसका पद क्या होगा? ये साफ नहीं है। बरादर ने ही अमेरिका से कतर में बातचीत की थी।अखुंदजादा और बरादर के बाद दो नाम और ऐसे हैं जिन्हें सरकार में अहम जिम्मेदारियां सौंपी जानी हैं। ये हैं- मुल्ला मोहम्मद .याकूब और सिराजुद्दीन हक्कानी। इन्हें अखुंदजादा का सलाहकार भी बनाया जा सकता है। ये भी साफ नहीं है कि क्या पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला-अब्दुल्ला सरकार में शामिल होंगे या नहीं। शूरा काउंसिल को लेकर भी अब तक संशय है।
इस्लामिक सरकार लोगों के लिए एक मॉडल होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि सरकार में अखुंदजादा की मौजूदगी होगी। वह सरकार के नेता होंगे और इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए।’ ऐसी भी चर्चा चल रही है कि सरकार में एक प्रधानमंत्री भी होगा।