अफगानिस्तान पर बाइडन ने बघारी शेखी
काबुल
अफगानिस्तान में शर्मनाक हार और अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद चौतरफा घिरे जो बाइडन ने अपनी शेखी बघारी है। बाइडन ने कहा कि अमेरिका ने देश के इतिहास में सबसे बड़ी जंग को अफगानिस्तान में खत्म किया है। इस दौरान 1 लाख 20 हजार लोगों को हवाई रास्ते से निकाला गया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश ने कभी भी इतिहास में इतने लोगों को निकालने का काम नहीं किया है। इस दावे के बाद बाइडन सोशल मीडिया में बुरी तरह से ट्रोल होने लगे और लोगों ने उन्हें भारत के कुवैत में चलाए गए अभियान की याद दिलाई।
बाइडन ने अपने बयान में यह भी कहा कि केवल अमेरिका के अंदर यह क्षमता और इच्छाशक्ति है कि वह इतने लोगों को निकाल सकता है। हमने यह कर दिखाया है। बाइडन ने कहा कि 20 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाना अमेरिका के लिए ‘सबसे अच्छा और सही’ फैसला है। बाइडन ने कहा कि ऐसा युद्ध लड़ने की कोई वजह नहीं है जो अमेरिकी लोगों के ‘अहम राष्ट्रीय हितों’ में न हो। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको वचन देता हूं कि पूरे दिल से मैं यह मानता हूं कि यह अमेरिका के लिए सही, विवेकपूर्ण और सबसे अच्छा फैसला है।’