भारतीय मिडिल क्लास की पकड़ी नब्ज और शुरू किया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

ऑनलाइन ऑटो प्लेटफॉर्म कारट्रेड (CarTrade) के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है। 9 अगस्त को खुला यह आईपीओ 11 अगस्त को बंद हो रहा है और शेयरों का आवंटन 17 अगस्त 2021 को होने की संभावना है। कारट्रेड टेक के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच तय किया है। कारट्रेड विनय सांघी (Vinay Sanghi) की कंपनी है। वह इसके कोफाउंडर हैं। उन्होंने 2009 में राजन मेहरा के साथ मिलकर इसे 1 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शुरू किया था।

एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से IPO तक का सफर तय करने के लिए विनय सांघी ने भारतीय मिडिल क्लास को काफी नजदीक से ऑब्जर्व किया। नतीजा यह निकला कि उन्होंने मिडिल क्लास परिवारों और उनकी जरूरत की नब्ज पकड़ ली और कारट्रेड को ऊंचाइयों तक ले गए। कारट्रेड की वैल्युएशन अभी 90 से 95 करोड़ डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 6698-7071 करोड़ रुपये बैठती है।

चूंकि उनका फैमिली बिजनेस ऑटो से जुड़ा है, इसलिए विनय सांघी को इस मार्केट की अच्छी समझ पहले से थी। उन्होंने यह बेहद जल्दी और अच्छे से समझ लिया था कि ऑनलाइन मार्केट की पैठ तेजी से बढ़ रही है और भारतीय मिडिल क्लास रिटेल आउटलेट के साथ-साथ ऑनलाइन कार खरीदने के रास्ते भी तलाश रहा है। वह यह भी जान चुके थे कि नई कार खरीदना हर किसी के बस में नहीं है। लोगों को एक ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश है, जहां वे यूज्ड कार की खरीद और बिक्री कर सकें और कार खरीदने में लगने वाला वक्त भी कम हो। इसलिए जब सांघी ने 2009 में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स को छोड़ा तो उन्हें पूरा यकीन था कि वह क्या कर रहे हैं, और Cartrade.com का जन्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *