यूथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता संसद के बाहर जमा हुए, पुलिस ने वाटर कैनन से बौछारें की
पेगासस जासूसी कांड और महंगाई के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने आज संसद के बाहर प्रदर्शन किया। हजारों कार्यकर्ता संसद का घेराव करने पहुंचे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछारें कीं। प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रोजगार के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोलते। पिछले 7 सालों में 12 करोड़ युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने करोड़ों युवाओं की नौकरी छीन ली।
लोकसभा 4 बजे तक स्थगित
संसद के मानसून सेशन के तीसरे हफ्ते का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों का कामकाज अब तक काफी हंगामेदार रहा है। विपक्ष पेगासस जासूसी कांड और नए कृषि कानून को लेकर सरकार पर हमलावर है। विपक्षी नेताओं की मांग है कि सदन में इन मुद्दों पर चर्चा की जाए। वहीं, केंद्र का कहना है कि वो हर मसले पर बहस के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष का शोर-शराबा बंद नहीं हो रहा।