स्वास्थ्य अधिकारी बोले- वैक्सीन कब आएगी, अब तक कोई जानकारी नहीं
बिलासपुर में दो दिन से टीकाकरण का काम ठप पड़ा हुआ है। वैक्सीन की लगातार किल्लत झेल रहे शहर को अभी तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। टीकाकरण अधिकारी के अनुसार रायपुर से अब तक कोई जानकारी नहीं आई हैं। ऐसे में बुधवार को शहर में वैक्सीनेशन होने की संभावना कम है।
शुक्रवार को बिलासपुर में कोवैक्सीन के 2 हजार डोज भेजे गए थे। जिससे शनिवार और रविवार दोपहर 12 बजे तक सेंटर में लोगों का टीकाकरण हुआ था। लेकिन रविवार को वैक्सीन खत्म होने के बाद से अब तक शहर को टीके उपलब्ध नहीं हो सके है। यही वजह है कि सोमवार से शहर के लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकी है। अधिकतर लोग अपने सेकंड डोज के लिए भटकते नजर आ रहे हैैं। तो वहीं कुछ लोगों को अब तक फर्स्ट डोज भी नहीं लग सका है।