रायपुर
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। निरंतर बढ़ते दामों को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के लोग बीजेपी ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पार्टी ऑफिस के बाहर की गई थी। पुलिस ने बीजेपी ऑफिस पहुंचने से पहले ही एनएसयूआई के लोगों को रोक दिया है। इस दौरान कांग्रेस के लोग बीजेपी नेताओं से रास्ते में उनकी गाड़ी रोक पेट्रोल के लिए पैसे मांगते नजर आए।
एनएसयूआई के लोग खाली गाड़ी लेकर घर से निकले थे। बीजेपी ऑफिस के साथ ही ये लोग पार्टी के बड़े नेताओं के घर जाने की तैयारी कर रहे थे। शकर नगर चौक पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूमा-झपटी भी हुई है। पुलिस के द्वारा NSUI के कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया पुलिसकर्मियों के साथ कार्यकर्ताओं की झूमा -झपटी हुई।इस दौरान एनएसयूआई के लोगों ने पैदल बाइक रैली निकालकर महंगाई का विरोध किया है।