मेसी के साथ नेमार भी चुने गए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नई दिल्ली
अर्जेंटीना ने शनिवार को मराकाना स्टेडियम में फाइनल में मेजबान ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिकी फुटबॉल खिताब जीता। इसके साथ ही अर्जेंटीना ने बड़े टूर्नामेंटों में खिताबी जीत के 28 साल के सूखे को भी समाप्त किया। विजेता टीम के कप्तान मेसी और ब्राजील के अगुवा नेमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल ने बयान में कहा, ‘सिर्फ एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना संभव नहीं था क्योंकि इस टूर्नामेंट में दो ऐसे खिलाड़ी हैं।’ मेसी ने छह मैचों में चार गोल दागने के अलावा पांच गोल करने में मदद की।
नेमार ने पांच मैचों में दो गोल करने के अलावा तीन गोल करने में सहायता की। कोनमेबोल के तकनीकी अध्ययन समूह ने कहा कि खिलाड़ियों का अपनी टीमों पर सकारात्मक असर रहा और कोपा अमेरिका में ‘वे जितने भी मैच खेले उसमें दक्षिण अमेरिकी डीएनए का प्रतिबिंब’ थे।