इजरायल की कैबिनेट ने यूएई से समझौते पर लगाई मुहर
इजरायल (Israel) में कैबिनेट ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ संबंध सामान्य करने वाले समझौते पर सोमवार को मुहर लगा दी। साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यूएई के क्राउन प्रिंस (युवराज) मुहम्मद बिन जाएद अल-नाह्यान से फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं ने जल्द मुलाकात इच्छा जताई है। अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के संबंध सामान्य हुए हैं। इससे जहां ईरान की चिंता बढ़ गई है, वहीं फलस्तीन ने इसे अपने साथ धोखा बताया है।
यूएई के क्राउन प्रिंस नाह्यान ने भी ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय समझौते को मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति पर बात की है। फलस्तीन मसले और अरब-इजरायल युद्ध की कड़वी यादों को भुलाते हुए दोनों देशों ने 15 सितंबर को अपने संबंध सामान्य किए हैं।