Jack Dorsey ने साधा Elon Musk पर निशाना, कहा – ‘वह Twitter के लिए सही नहीं कर रहे’
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने हाल ही में कंपनी के वर्तमान मालिक एलन मस्क पर निशाना साधा है। जैक ने एलन के ट्विटर को चलाने के तरीके पर भी सवाल उठाया है।
ट्विटर दुनिया में सबसे पॉपुलर और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर काफी प्रभावी भी माना जाता है। ट्विटर के इसी प्रभाव को देखते हुए एलन मस्क ने इसे पिछले साल 27 अक्टूबर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स का खर्चा किया था। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने इसमें कई बदलाव किए। सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही नहीं, बल्कि कंपनी को चलाने के तरीके में भी एलन ने पूरी तरह से बदलाव कर दिया। एलन ने तो कंपनी का वर्क कल्चर तक बदल दिया। हाल ही में ट्विटर के को-फाउंडर (सह-संस्थापक) जैक डोर्सी ने एलन पर निशाना साधा है।