बोलीं- ऐसे वक्त में कौन केक और कैंडल के बारे में सोचता है
भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 28 सितंबर 2021 को अपना 92वां जन्मदिन (92nd birthday of Lata Mangeshkar) मना रही हैं। पूरे देश के लोग लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। हालांकि लता मंगेशकर पिछले साल की तरह इस साल भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी। इसके लिए लता ने कारण भी बताया है।
‘बॉलिवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर कोरोना वायरस के कारण इस साल भी बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी को एक साल से ज्यादा हो गया है। कोरोना वायरस आने के बाद यह मेरा दूसरा जन्मदिन है। ऐसे सबसे बड़ा गिफ्ट यही है कि मेरे परिवार के लोग मेरे साथ हैं। ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने एक साल से ज्यादा समय से अपने पैरंट्स और बच्चों की शक्ल नहीं देखी हैं। ऐसे वक्त में कौन केक और कैंडल के बारे में सोचता है?’
भारत रत्न से सम्मानित गायिका ने आगे कहा, ‘मैं चाहती हूं कि यह वायरस हमारी जिंदगी से चला जाए। हो सकता है कि यह अब जानलेवा न हो लेकिन इसके बार-बार लौटकर आने से बहुत से लोग डिप्रेशन में चले गए हैं। पिछले डेढ़ साल ने हमारी जिंदगियां पूरी तरह बदल दी हैं। आइए, अपने स्वास्थ्य और प्रियजनों को हल्के में न लें। उनके साथ बिताया हर पल कीमती है।’