जॉली एलएलबी 3’ की कमाई धीमी, नई फिल्मों ने किया बड़ा धमाका
मुंबई: 19 सितंबर को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘निशानची’ शामिल हैं। इसके अलावा भी कई फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं। बुधवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से मिला जुला रहा। कुछ फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया, तो कुछ फिल्मों की कमाई घटी है। आइए जानते हैं बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘निशानची’ समेत बाकी फिल्मों का क्या हाल रहा है।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अदाकारी वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मंगलवार को फिल्म की कमाई 6.61 करोड़ रुपये रही। बुधवार को फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया