कैट और विक्की ने उठाया कड़ा कदम?
इस वक्त बॉलिवुड की शादियों में जिस शादी को लेकर सबसे अधिक चर्चा है वह है कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की वेडिंग। ईटाइम्स ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि कटरीना और विक्की दिसम्बर के फर्स्ट वीक में शादी करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे अपनी इस शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं और इसलिए अपने गेस्ट को मीडिया से बचाने के लिए कड़ा ऐक्शन लेने जा रहे हैं। खबर है कि इस शादी में एंट्री के लिए एक स्पेशल कोड के जरिए ही मिलेगी।
बताया जा रहा है कि इस शादी में सलमान खान, आलिया भट्ट और करण जौहर जैसे तमाम बॉलिवुड सितारे शामिल होने जा रहे हैं। इस शादी को लेकर राजस्थान का एक लग्ज़री रेसॉर्ट भी बुक हो चुका है, जहां दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
इंडिया टुडे वेबसाइट की खबर के मुताबिक, विक्की और कटरीना ने अपने गेस्ट से NDA (non-disclosure agreements) साइन करवाया है, जिसमें नो फोटोग्राफी, नो लोकेशन शेयरिंग, शादी में शामिल होने को लेकर खुलासा न करने की बात और सोशल मीडिया पर तस्वीरें न शेयर करने जैसी पाबंदियां होंगी। कहा जा रहा है कि कपल ने शादी में आनेवाले मेहमानों से बाहर की दुनिया से तब तक सम्पर्क न करने को कहा है जब तक वे वेन्यू से बाहर नहीं निकल जाते।