बीसीसीआई ने उठाया पेनल्टी का मुद्दा, भड़काऊ इशारों पर ICC से मांगी कार्रवाई
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की शिकायत की है। बीसीसीआई ने अपनी शिकायत में इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर एशिया कप के सुपर चार चरण मैच के दौरान भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया है।
आईसीसी कर सकता है सुनवाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, समझा जाता है कि बीसीसीआई ने रऊफ और फरहान की शिकायत बुधवार को ही कर दी थी और आईसीसी को ई-मेल कर दिया था। अगर साहिबजादा और रऊफ लिखित में इन आरोपों का खंडन करते हैं तो इस मामले पर आईसीसी सुनवाई कर सकता है। इस स्थिति में इन दोनों खिलाड़ियों को सुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है।