विदेश

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में सेना की एयर स्ट्राइक में 30 से अधिक मौतें

लाहौर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मात्रे दारा गांव में बीती रात पाकिस्तान की सेना ने एयर स्ट्राइक की, जिसमें अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। यह हमला तिराह घाटी में अफगानिस्तान बॉर्डर के पास स्थित इस गांव पर सुबह 2 बजे किया गया। इस हमले को लेकर आरोप लग रहे हैं कि आतंकियों के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सेना ने जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट से कम से कम 8 एलएस-6 बम बरसाए। यह कार्रवाई उस ऑपरेशन का हिस्सा बताई जा रही है, जिसके तहत पाकिस्तानी सेना पिछले तीन हफ्तों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही थी। लेकिन वास्तविकता यह है कि आतंकियों के बजाय लगातार निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि वादी तिराह के अकाखेल इला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *