ओजी’ के स्पेशल शो को मिली मंजूरी, 800 रुपये में मिलेगा प्री-रिलीज़ अनुभव
मुंबई: पवन कल्याण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर तेलंगाना में पहले से ही लोगों में उत्साह है। ऐसे में राज्य सरकार ने यहां आधिकारिक तौर पर टिकट की कीमत में इजाफा करने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज से पहले प्रसारण की इजाजत दी है।
सरकारी आदेश जारी
शुक्रवार को जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज से एक दिन पहले, 24 सितंबर को ‘ओजी’ का विशेष प्रीमियर आयोजित करने की अनुमति दी गई है। इस शो के टिकटों की कीमत 800 रुपये होगी।
आंध्र प्रदेश में नहीं होगा प्रसारण
दिलचस्प बात यह है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म के आधिकारिक रिलीज के दिन 25 सितंबर को रात 1 बजे से केवल शो ही रिलीज करने की अनुमति दी थी। आंध्र प्रदेश में टिकट ज्यादा महंगे हैं। यहां टिकटों की कीमत 1000 रुपये