ग्लोबल वॉर्मिंग से तबाही: अर्थव्यवस्था को होगा 131 लाख करोड़ का नुकसान, कई सेक्टर पर असर
व्यापार: जलवायु परिवर्तन के कारण अगले 25 वर्षों में वैश्विक अर्थव्यवस्था को कम-से-कम 1.5 लाख करोड़ डॉलर (करीब 131 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान उठाना पड़ सकता है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में खाद्य एवं कृषि, ढांचागत परिवेश निर्माण, स्वास्थ्य एवं देखभाल और बीमा क्षेत्रों पर जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल असर के आकलन के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है।
उत्पादकता के स्तर पर होने वाले इस नुकसान के आकलन पर डब्ल्यूईएफ ने यह अध्ययन रिपोर्ट बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के साथ मिलकर तैयार की है। रिपोर्ट बताती है कि 1.5 लाख करोड़ डॉलर का यह आर्थिक नुकसान तो केवल खाद्य एवं कृषि, ढांचागत परिवेश निर्माण, स्वास्थ्य एवं देखभाल जैसे तीन क्षेत्रों में ही हो सकता है। ऐसे में स्पष्ट है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर वास्तविक बोझ इससे कहीं अधिक हो सकता है।
अध्ययन में कंपनियों से अपने कार्यबल की सेहत पर प्राथमिकता के साथ ध्यान देने, परि