अमृतसर जेल में बंद खालिस्तान समर्थक से मिलकर काम कर रहे दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
पुलिस ने पंजाब में बड़ी घटना की साजिश को नाकाम करते एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ा है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इनसे 6 अत्याधुनिक हथियार, 8 राउंड, कई मोबाइल फोन और इंटरनेट डोंगल बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि ये दोनों 5 खतरनाक अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इनमें एक खालिस्तानी समर्थक इन दिनों अमृतसर जेल में बंद है।
दोनों संदिग्ध आतंकियों की पहचान तरनतारन जिले के गांव मियांपुर के रहने वाले हरजीत सिंह उर्फ राजू और शमशेर सिंह उर्फ शेरा के रूप में हुई है। इन्हें राजपुरा में होटल जश्न के पास चेक पोस्ट पर पकड़ा गया है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पंजाब में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। इसी दौरान इन आतंकियों को पकड़ा गया। इनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, चार .32 कैलिबर पिस्टल और एक .32 रिवाल्वर, आठ कारतूस व विस्फोट कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल जब्त किया गया है।