मेसी 924 करोड़ रु. कमाई के साथ टॉप पर
स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट जारी की है। इसमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 126 मिलियन डॉलर (करीब 924 करोड़ रुपए) कमाई के साथ लगातार दूसरे साल टॉप पर बने हुए हैं। कोरोना के कारण उन्होंने पिछले साल के मुकाबले 7 करोड़ रुपए की कम कमाई हुई है।
वहीं, उनके बाद पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 मिलियन डॉलर (करीब 858 करोड़ रु.) कमाई के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हालांकि, कोरोना के बीच उनकी कमाई पिछले साल के मुकाबले 59 करोड़ रुपए बढ़ी है।
एम्बाप्पे की कमाई में 88 करोड़ का इजाफा
इस बार फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे (21) ने सभी को चौंकाया है। वे पहली बार टॉप-5 में शामिल हुए हैं। पिछले साल वे 42 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़) की कमाई के साथ 7वें नंबर पर काबिज थे। 2020 में उनकी कमाई बढ़कर 308 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।