कल्याणी ने किया चौंकाने पर मजबूर, ‘लोका’ ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा
मुंबई: आज के रिव्यू में हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ की। एक ऐसी फिल्म जो सीमित बजट में बनी और सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई, वो भी सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ के साथ। इसके बावजूद इस फिल्म ने एक हफ्ते में ‘हृदयपूर्वम’ से तीन गुना ज्यादा कमाई की फिल्म का क्रेज इतना कि मेकर्स को इसे पहले तमिल, तेलुगु और फिर अब एक हफ्ते बाद हिंदी में भी रिलीज करना पड़ा। फिल्म की बढ़ते क्रज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले जिस फिल्म के हिंदी में मात्र दो शो चल रहे थे, उसके आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगभग 20 शो लग गए हैं।
बीते कुछ वक्त से मलयालम सिनेमा को लेकर जो क्रेज बढ़ा है, उसकी वजह सिर्फ एक है- अनोखा और अलग कंटेंट। जिन छोटी चीजों को बॉलीवुड फिल्ममेकर्स नजरअंदाज करते हैं, मलयालम सिनेमा में वो ही छोटी सी कहानी लो बजट में परोसकर हिट हो जाती है। साल 2021 में ऐसी ही एक लो बजट सुपरहीरो मलयालम फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ भी रिलीज हुई थी, जो बड़ी हिट साबित हुई थी। खैर, ये तो था फिल्म का क्रेज.. अब जानिए फिल्म कैसी है?