पेट्रोल-डीजल से मोटी कमाई कर रहीं कंपनियां, राहत के इंतजार में उपभोक्ता
व्यापार: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल पर लगातार भारी मुनाफा कमा रही हैं। इसके बावजूद ग्राहकों को इसका कोई फायदा नहीं दे रही हैं। कच्चे तेल का भाव मार्च से 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। इससे घरेलू तेल कंपनियां पेट्रोल पर 11.20 रुपये और डीजल पर 8.10 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही हैं। दरअसल, घरेलू कंपनियां रूस से लगातार सस्ते भाव पर कच्चा तेल खरीद रही हैं। हाल में रूस ने कहा था कि वह भारत को पांच फीसदी की और छूट देगा। इससे आने वाले समय में भी भारत को सस्ते भाव पर कच्चा तेल मिलता रहेगा।
ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि क्रूड में नरमी से घरेलू तेल कंपनियों के मार्जिन में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। जेफरीज के इक्विटी विश्लेषक भास्कर चक्रवर्ती ने कहा, डीजल/पेट्रोल पर 8.1/11.2 रुपये प्रति लीटर का विपणन मार्जिन तय मानक स्तर से काफी ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में भी इन कंपनियों के आय को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
अप्रैल-जून में 16,184 करोड़ का मुनाफा