भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत गुरुवार से दलीप ट्रॉफी के साथ हुई
भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत गुरुवार से दलीप ट्रॉफी के साथ हुई। नॉर्थ जोन के सामने ईस्ट जोन है, वहीं सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थईस्ट जोन से हो रहा है। पहले दिन नॉर्थ और सेंट्रल जोन ने पहले बैटिंग की।
सेंट्रल जोन ने स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन बना लिए। 77 ओवर के खेल के बाद ही स्टंप्स घोषित कर दिया गया। वहीं नॉर्थ जोन ने 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए। 75.2 ओवर के बाद बारिश होने लगी, जिस कारण दिन के आगे का खेल नहीं हो सका। दूसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
टूर्नामेंट इस साल जोनल फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। दोनों क्वार्टर-फाइनल के विजेता सेमीफाइनल में साउथ और वेस्ट जोन से भिड़ेंगे। फाइनल 11 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा।