हर रिश्ता परफेक्ट नहीं होता’, तलाक की खबरों पर बोलीं गोविंदा की बहन
मुंबई : बीते कुछ महीनों से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। हालांकि, दोनों की टीम की ओर से हर बार इन खबरों को खारिज किया गया है। अब हाल ही में एक बार फिर दोनों की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा है। दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की है और दोनों अलग रह रहे हैं। अब अमर उजाला डिजिटल ने इन खबरों पर गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और उनके मैनेजर शशि सिन्हा से खास बातचीत की। इस दौरान दोनों ने ही विवाद को पुरानी बातें बताते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है और परिवार में किसी तरह की दरार नहीं आई है।
बहन बोलीं- हर घर में होती है थोड़ी-बहुत अनबन
गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिवार के अंदर मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि गोविंदा मेरे लिए बेटे जैसे हैं। बचपन से ही हम सबने उन्हें बहुत प्यार दिया है। मैं आज भी उन्हें वैसे ही देखती हूं। हर घर में कभी-कभी थोड़ी बहुत अनबन हो जाती है, यह जीवन का हिस्सा है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मियां-बीवी के बीच का रिश्ता सबसे खास होता है। उसमें दोनों ही एक-दूसरे को समझकर समस्याओं का हल निकाल लेते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि गोविंदा और सुनीता भी अपने रिश्ते को संभाल लेंगे।
गोविंदा और सुनीता खुद संभाल लेंगे अपना रिश्ता