7वें दिन में ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ हुई बंटाधार
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रफ्तार दिन बर दिन घटती जा रही है। 7वें दिन में ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ हुई बंटाधार। सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है, जिससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही बंद डब्बे में जाती नजर आ रही है। वैसे देखा जाए तो फिल्म की शुरुआत ही कुछ खास नहीं थी। तो वही आज रिलीज हुई सलमान की एक्स ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ दे रही हैं उन्हें कड़ी टक्कर। बहरहाल, फिल्म ‘पीएस 2’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिससे लग रहा है कि भाईजान की यह फिल्म ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी। चलिए जानते हैं सात दिनो में ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने कितनी कमाई की है।
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सातवें दिन की कमाई के आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं। या यूं कहिए कि सातवें दिन सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है। हालांकि फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई भी की लेकिन इसके बाद तो फिल्म के कलेक्शन हर दिन घटता जा रहा है।सातवें दिन तो बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की मास-मार्केट फैमिली एंटरटेनर फिल्म को बड़ा झटका लगा और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। फिल्म का कलेक्शन जानकर आपको झटका लगेगा।