संगीत का वो सितारा, जिसकी आवाज़ ने हर दिल को छुआ
मुंबई : बॉलीवुड में कई ऐसे गायक हुए हैं, जिनके गानों ने हमें प्यार करना सिखाया है, हमें दिल टूटने पर रुलाया है, हमारी दोस्ती को मजबूत बनाया है और कई गानों में अपनी आवाज से हमें सुकून दिया है। ऐसे ही एक गायक हुए हैं केके। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले केके ने हमें हर इमोशन के अलग-अलग गाने दिए हैं। ‘जरा सी दिल में दे जगह तू’ ने हमें प्यार करना सिखाया है, ‘आंखों में तेरी’ ने हमें अपने प्यार की तारीफ करना सिखाया है, ‘यारों दोस्ती’ ने कॉलेज के दिनों में हमारी दोस्ती को और भी मजबूत बनाया है, ‘तड़प तड़प के’ ने हमें ब्रेकअप में रुलाया है, ‘याद आएंगे ये पल’ ने हमें हमारे खूबसूरत पलों को और भी यादगार बनाया है और ‘देसी बॉयज’ ने भाई और बेस्ट फ्रेंड के साथ हमारे मस्ती के पलों में खूब हंसाया है।
इन सभी गानों को केके ने अपनी मखमली आवाज से हमारे अलग-अलग इमोशन का एक हिस्सा बना दिया है। केके की गिनती बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और हिट गायकों में होती है। 23 अगस्त 1968 को जन्में केके की आज 57वीं जयंती है। इस मौके पर जानते हैं केके ने कैसे शुरू किया अपना सफर और उनके करियर के यादगार गानों के बारे में।
फिल्मों में आने से पहले गाए 3500 जिंगल्स