BCCI का बड़ा प्लान तैयार, अय्यर को मिल सकती है वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी
नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली तो क्या? BCCI ने उनके लिए कुछ अलग ही प्लान तैयार कर रखा है. रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं. मतलब, सरपंच साहेब के नाम से मशहूर श्रेयस की आने वाले दिनों में टीम इंडिया की रंगीन जर्सी में वापसी तो होगी, मगर बड़ी जिम्मेदारी के साथ. रिपोर्ट में शुभमन गिल को लेकर कहा गया है कि उन्हें टेस्ट में कप्तान बनाए जाने के बाद T20 की भी कप्तानी सौंपी जा सकती हैं. फिलहाल, भारतीय टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. मगर वो 34 साल के हो चुके हैं. BCCI को युवा कप्तान की तलाश है और उस नजरिए से शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव के विकल्प के तौर प