खेल

BCCI का बड़ा फैसला, अगरकर का कार्यकाल बढ़ा; कुछ सदस्यों पर गिर सकती है गाज

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को एशिया कप 2025 की टीम के चयन के बाद एक खास तोहफा दिया है. अजीत अगरकर को जून 2023 में भारतीय टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. उनका कार्यकाल 2 साल के लिए था लेकिन अब इसे जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कई बार शानदार टीम का चयन किया. उनके चयन में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम किया. हाल ही में अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 का चयन किया है. जहां एक तरफ BCCI की ओर से अजीत अगरकर को ये तोहफा मिला है वहीं एक दिग्गज को उनके पद से हटाया जा सकता है.

BCCI ने लिया चीफ सेलेक्टर को लेकर बड़ा फैसला

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले ही आगे बढ़ा दिया गया था. BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई खिताब जीते और टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल टीम में भी बदलाव देखा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया था और उन्होंने कुछ महीने पहले ही ये ऑफर स्वीकार कर लिया था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *