विदेश

अटलांटिक महासागर में तूफान एरिन खतरनाक कैटेगरी में पहुंचा, बनाया रिकॉर्ड

वाशिंगटन। अमेरिका के करीब अटलांटिक महासागर में तूफान एरिन ने रफ्तार का रिकॉर्ड बना दिया है। शुक्रवार सुबह तक यह कैटेगरी-1 का तूफान था, वहीं 24 घंटे बाद ही यह कैटेगरी-5 में पहुंच गया जो बहुत खतरनाक होता है। इस दौरान इसकी रफ्तार 257 किमी प्रति घंटे पहुंच गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह अटलांटिक महासागर के इतिहास में सबसे तेज और ताकतवर तूफानों में गिना जाएगा। शनिवार को तूफान थोड़ी देर के लिए कमजोर होकर कैटेगरी-4 में आया, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह फिर से कैटेगरी-5 का तूफान बन सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कारण ‘आइवॉल रिप्लेसमेंट साइकिल’ है, जिसमें जिसमें तूफान का आकार तेजी से बढ़ जाता है और इसका प्रभाव और ज्यादा खतरनाक होता है। शनिवार शाम तक एरिन प्यूर्टो रिको से करीब 241 किमी उत्तर-पूर्व और एंग्विला से 257 किमी उत्तर-पश्चिम की दूरी पर था। उत्तरी प्यूर्टो रिको में फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई, जबकि तुर्क्स एंड कैकोस और लीवर्ड आइलैंड्स में ट्रॉपिकल स्टॉर्म वॉच लागू है।
अमेरिकी के सेंटर ने चेतावनी दी है कि अगले हफ्ते एरिन का आकार दोगुना या तिगुना हो सकता है। इससे बहामास, अमेरिका के पूर्वी तट और कनाडा के अटलांटिक तटों पर खतरनाक लहरें और रिप करंट्स पैदा हो सकते हैं। स्थिति को देखते हुए अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने प्यूर्टो रिको और वर्जिन आइलैंड्स के कई बंदरगाहों को बंद कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि एरिन की रफ्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *