पाकिस्तान में बाढ़ से पिछले 48 घंटों में 321 लोगों की मौत
पाकिस्तान में बाढ़ से पिछले 48 घंटों में 321 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुईं, जहां नदियों के उफान और घरों के ढहने से 307 लोगों की मौत हो गई।
तेज बारिश के कारण शुक्रवार को पाकिस्तान के विभिन्न जिलों में अचानक बाढ़ आ गई थी, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि नौ जिलों में लगभग 2 हजार बचावकर्मी रेस्क्यू में लगे हुए हैं, लेकिन पहुंच अभी भी काफी सीमित है।
खैबर पख्तूनख्वा की बचाव एजेंसी के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने AFP को बताया- भारी बारिश से कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड हुई है, कई सड़कें बह गईं जिससे सहायता पहुंचाने में, विशेष रूप से भारी मशीनरी और एम्बुलेंस ले जाने में दिक्कत हो रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
PAK आर्मी चीफ देश का दूसरा बड़ा सैन्य सम्मान लेने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, यूजर ने कहा- बेहतरीन फ्लेक्स