अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने अपने बड़े तेल ग्राहकों में से एक भारत को खो दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने अपने बड़े तेल ग्राहकों में से एक भारत को खो दिया है। उन्होंने यह दावा उस समय किया जब अमेरिका, भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर 25% एक्स्ट्रा जुर्माना लगाने का ऐलान कर चुका है।
हालांकि फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह रूस से तेल खरीदने वाले बाकी देशों पर अभी ऐसे अतिरिक्त शुल्क लगाने का इरादा नहीं रखते। ट्रम्प ने कहा, “मुझे इसके (टैरिफ के) बारे में दो या तीन हफ्ते में सोचना पड़ सकता है, लेकिन हमें इसके बारे में तुरंत सोचने की जरूरत नहीं है।”