ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मंगलवार को कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता दे सकता
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मंगलवार को कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता दे सकता है। इससे पहले फ्रांस फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान कर चुका है।
स्टार्मर ने कहा कि अगर इजराइल गाजा में चल रहे संकट को खत्म करने और टू स्टेट सॉल्यूशन पर सहमत नहीं होता है तो, ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देगा।
गाजा में भुखमरी की खबरें और इजराइल की तरफ से मदद रोके जाने की वजह से ब्रिटिश PM पर उनकी पार्टी के सांसदों का दबाव बढ़ता जा रहा है।
हालांकि हाल ही में जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को मान्यता देगा, तब स्टार्मर ने उनका समर्थन नहीं किया था।
फ्रांस G7 का पहला देश था जिसने फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की थी। नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड पहले ही फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे चुके हैं।