चीन की एक रोबोटिक्स कंपनी ऐसा रोबोट बना रही
चीन की एक रोबोटिक्स कंपनी ऐसा रोबोट बना रही है, जो इंसानों की तरह ही बच्चों को जन्म दे सकेगा। यह रोबोट अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं लावारिस कुत्तों पर हो रही चर्चा के बीच एक ऐसा देश चर्चा में है, जहां डॉग्स पर चिप लगाकर ट्रैक किया जाता है।