पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही है। शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है। इसी बीच खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि फैक्ट चैक करने पर सामने आया है कि ये खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
बिग बॉस 19 से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इन खबरों का खंडन किया है। उनका कहना है कि लोग पब्लिसिटी के लिए इस तरह के दावे कर रहे हैं।
क्या था हिमांशी नरवाल से जुड़ा दावा
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 के मेकर्स ने हिमांशी नरवाल को शो में लाने पर चर्चा की है। मेकर्स चाहते हैं कि शो में कोई ऐसा कंटेस्टेंट आए, जिससे दर्शक आसानी से कनेक्ट कर सकें। रिपोर्ट में शो के करीबी सूत्र के हवाले से लिखा गया था कि मेकर्स उन कंटेस्टेंट्स पर विचार कर रहे हैं जिनकी कहानियां लोगों को प्रभावित कर सकें।