अहान पांडे और अनीत पड्डा-स्टारर ‘सैयारा’ अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है
अहान पांडे और अनीत पड्डा-स्टारर ‘सैयारा’ अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है। फिल्म के दोनों लीड स्टार भी लगातार सुर्खियों में है। फिल्म की सफलता पर 9 अगस्त को मुंबई में पार्टी का आयोजन किया गया। ‘सैयारा’ की सक्सेस बैश में डायरेक्टर मोहित सूरी, अहान-अनीत के अलावा सैयारा टीम और उनके परिवार वाले भी शामिल हुए। पार्टी की फोटो और कई वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लेकिन अहान और अनीत की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री डेटिंग की अफवाहों को भी हवा दे रही है।
वायरल वीडियो में अनीत वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, अहान ब्लैक जींस, टीशर्ट और ब्लू जैकेट में नजर आ रहे हैं। एक क्लिप में, अहान केक काटने की तैयारी करते हुए अनीत के कान में कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक दूसरे क्लिप में अहान अनीत के सिर पर किस करते भी नजर आ रहे हैं। सैयारा टीम रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘अर्जन वैली’ पर डांस करते नजर आई। फिर अहान और अनीत डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ मिलकर केक काटते हैं।