चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में और आक्रामकता लाने की योजना बना रही
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में और आक्रामकता लाने की योजना बना रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, CSK अपने पर्स को बढ़ाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, ताकि नीलामी में बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके। अगले सीजन से पहले CSK मैनेजमेंट का टारगेट एक संतुलित और मजबूत टीम बनाना है।
टीम का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। CSK ने 14 में से केवल 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 10वें स्थान पर रही थी। इसके साथ ही फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि महेंद्र सिंह धोनी के अगले सीजन में भी खेलने की संभावना है।