वेस्टइंडीज़ ने बनाया दुखद रिकॉर्ड: घर पर ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान से भी मिली करारी शिकस्त
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम बदली, लेकिन नतीजा वही रहा. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान ने उसे पहले T20I मैच में हरा दिया. वेस्टइंडीज का T20I में ये लगातार छठी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैंचों की T20I सीरीज में क्लीन स्विप किया था. इसके अलावा तीन टेस्ट मैचों सीरीज में भी कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था. इस तरह मेजबान टीम को अपने घर में लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ तीन T20I मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.