भारत की 19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया
भारत की 19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक राउंड में हराकर खिताब जीता। वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ वे भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इसी मौके पर दिव्या देशमुख के कोच रहे अनूप देशमुख ने दैनिक भास्कर से बातचीत की।
दिव्या देशमुख के कोच रहे अनूप देशमुख ने कहा,