अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान ‘बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर’ के लेफ्ट इंजन में उड़ान के दौरान खराबी आ गई
अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान ‘बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर’ के लेफ्ट इंजन में उड़ान के दौरान खराबी आ गई। हादसे के वक्त प्लेन 5000 फीट की ऊंचाई पर था, जिसके बाद पायलटों ने “मेडे कॉल” (इमरजेंसी का मैसेज) भेजा।
यह हादसा 25 जुलाई को हुआ था, जिसकी खबर अब सामने आई है। पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के साथ मिलकर हालात को संभाला।
फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, प्लेन 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में रहा। इसने राजधानी वॉशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में चक्कर लगाते हुए ईंधन खाली किया, ताकि लैंडिंग के लिए वजन कम हो सके।
12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ था, वह बोइंग कंपनी ‘787-8 ड्रीमलाइनर’ का ही था। तब यह विमान’ टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी।
बोइंग दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी है। फ्रांस की एयरबस कंपनी पिछले महीने ही सबसे बड़ी कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर बनी है।