भारतीय कोच का इंग्लैंड पर वार, बोले- जबरदस्ती विवाद खड़ा करने की क्या जरूरत थी?
नई दिल्ली : भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में जबरदस्त खेल दिखाया और लगभग डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी कर मुकाबले को ड्रॉ पर समाप्त किया। इससे बौखलाए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैच के पांचवें दिन जबरदस्ती विवाद खड़ा करने की कोशिश की। उन्होंने तब क्रीज पर जमे रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के सामने जल्दी से मैच खत्म करने के लिए ड्रॉ का प्रस्ताव रखा और हैंडशेक के लिए आगे आए। हालांकि, जडेजा और सुंदर ने इसे ठुकरा दिया। इससे बौखलाए अंग्रेजों ने दोनों को बीच मैदान जमकर स्लेज किया। हालांकि, जडेजा और सुंदर, दोनों ने शतक जमाया और फिर मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने की घोषणा की गई। अब इस विवाद पर दुनियाभर से जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि, भारतीय कोच गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ियों के फैसले का समर्थन किया है और इंग्लैंड की टीम को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि अगर उस स्थिति में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी होता, तो क्या वे ड्रॉ पर मैच को खत्म करते?