भारतीय सेना को मिले ‘रुद्र’ और ‘भैरव’, अब दुश्मनों के उड़े होश
Indian Army chief General Upendra Dwivedi: कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को पूरा देश शहीद वीर जवानों को याद कर रहा है। विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा ऐलान किया है। आर्मी चीफ ने ‘रुद्र’ नाम की नई सर्व-शस्त्र ब्रिगेड की घोषणा की है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कारगिल के द्रास में कहा कि आधुनिकीकरण और बदलाव की दिशा में सेना में ‘रुद्र’ और ‘भैरव’ नामक ब्रिगेड की भी स्थापना की जा रही हैं। ऑल आर्म ब्रिगेड और सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स की बटालियन तैयार की जा रही हैं।