तीन छक्कों की ताकत से पाकिस्तान की जीत, इंग्लैंड के हाथ से फिसला मैच
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 की शुरुआत पाकिस्तान ने जीत के साथ की है. पहले मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में लगे तीन छक्के उसके काफी काम आए और रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अपने घर में हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नहीं खेले थे. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 20 जुलाई को भारत से होगा. इससे पहले उसने मोहम्मद हफीज की अगुवाई में शानदार शुरुआत करके टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दे दी है.
पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत
WCL 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और आमेर यामीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट केवल 27 रन पर गिए गए थे.
ओपनर कामरान अकमल (8 रन) और शरजील खान (12) 5 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए. शोएब मलिक भी एक रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संभाला. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए.