IT कंपनी HCL टेक की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 30,805 करोड़ रुपए रही
IT कंपनी HCL टेक की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 30,805 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 30,349 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 25,616 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 1,345 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया।
टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को पहली तिमाही में 3,843 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 10% कम है। HCL टेक ने सोमवार (14 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26, पहली तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।
नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा?
अगर आपके पास HCL टेक के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।