स्पेन में गर्मी के कारण मई 16 से जुलाई 13 तक करीब 1,180 लोगों की मौत हो चुकी
स्पेन में गर्मी के कारण मई 16 से जुलाई 13 तक करीब 1,180 लोगों की मौत हो चुकी है। ये पिछले साल इसी समय में हुई 114 मौतों से 10 गुना अधिक है।
मरने वालों में ज्यादातर 65 साल से ज्यादा उम्र के थे, जिनमें आधी से ज्यादा महिलाएं थी। स्पेन का गैलिसिया, ला रियोजा, अस्टुरियस और कैंटाब्रिया जैसे उत्तरी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां आमतौर पर गर्मी कम रहती थी, लेकिन हाल के वर्षों में तापमान में भारी वृद्धि देखी गई है।
इस दौरान तापमान अक्सर 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) से ऊपर रहा। इस अवधि में 76 रेड अलर्ट जारी किए गए, जबकि पिछले साल कोई अलर्ट नहीं था। पिछले साल स्पेन में गर्मी से 2,191 लोगों की मौत हुई थी।
हाल ही में 9 जुलाई को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप के 12 शहरों में 2 जुलाई तक 10 दिनों की भीषण गर्मी में लगभग 2,300 लोगों की मौत हुई।