इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बिजनेसमैन पति रॉबर्ट वाड्रा से 5 घंटे पूछताछ की
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बिजनेसमैन पति रॉबर्ट वाड्रा से सोमवार को 5 घंटे पूछताछ की। यह मामला ब्रिटेन के आर्म्स डीलर संजय भंडारी और उसके परिवार के सदस्यों के साथ वाड्रा के वित्तीय संबंधों से जुड़ा है।
हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने 63 साल के संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। इसी के साथ भारत में उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त करने का रास्ता भी साफ हो गया है। भंडारी 2016 में दिल्ली में इनकम टैक्स की छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था।
भारत सरकार ने प्रत्यर्पण मामले में भंडारी को बरी किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन की एक अदालत से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने भारत सरकार की अपील खारिज कर दी।इसके साथ ही भंडारी को भारत लाए जाने की संभावना लगभग खत्म हो गई थी।