पुतिन ने तेज किए ड्रोन अटैक, यूरोप के दो देश उतरे यूक्रेन के समर्थन में
यूक्रेन के खात्मे के लिए पुतिन ने ऐसा प्लान बनाया है. जो जेलेंस्की के लिए बहुत बड़ी टेंशन बन गया है. कीव पर जीत के लिए पुतिन ने जो फॉर्मूला बनाया है. अगर वो कामयाब रहा तो कुछ हफ्तों में ही यूक्रेन सरेंडर कर सकता है. पुतिन ने यूक्रेन पर हर दिन एक हजार ड्रोन से हमलों का प्लान रेडी किया है. पिछले 72 घंटों से यूक्रेन पर रूस ड्रोन से भीषण हमले भी कर रहा है. रूस के नए हमलों में कीव से लेकर खारकीव तक भारी तबाही हुई है. रूस के हमलों में तेजी को देखते हुए लंदन में उन देशों की बैठक हुई है जो यूक्रेन को समर्थन कर रहे हैं, इनमें ब्रिटेन और फ्रांस ने यूक्रेन की रक्षा का संकल्प लिया है.
यूक्रेन के शहरों पर रूस 72 घंटे से लगातार बारूद बरसा रहा है. कीव से लेकर खारकीव तक रूस की ऐसी ड्रोन-वर्षा हो रही है कि यूक्रेन के शहरों में हर तरफ शोले उठते देखे जा रहे हैं.शुक्रवार को भी कीव, खारकीव, डोनेस्क, ओडेसा, मायकोलेव और निकोलेव में रूस ने विध्वंसक ड्रोन अटैक किए. यूक्रेन के शहरों में रूस के ये घातक हमले क्या पुतिन के उस प्लान का टेस्ट हैं, जिसके बारे में जेलेंस्की ने आशंका जताई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन पर ड्रोन प्रहार में रूस एक राउंड में करीब 800 ड्रोन हमले कर रहा है.रूस अब यूक्रेन पर हर दिन 1000 ड्रोन दागने की तैयारी में है.
धुएं से भर गया कीव का आसमान
पिछली रात भी कीव पर रूस ने ड्रोन से भीषण प्रहार किया, जिसके बाद शहर का आसमान आग की लपटों और धुएं से भर गया. यूक्रेन की राजधानी कीव को दहलाने के लिए रूस ने ड्रोन्स के साथ-साथ मिसाइल से भी हमले किए,जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है. ये हमला यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े रूसी हवाई हमले के एक दिन बाद हुआ. रूस ने इससे पहले पिछले दो दिनों में यूक्रेन के शहरों पर 700 से ज्यादा कामकाजी ड्रोन से हमले किए थे. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलों से भी कहर बरपाया था. इन हमलों में कीव के अलावा यूक्रेन के 10 और शहरों को निशाना बनाया गया था. इन हमलों के अभी 48 घंटे भी नहीं बीते थे तब तक रूस ने कीव से लेकर खारकीव तक ड्रोन हमलों की रफ्तार बढ़ा दी.