तुर्की को किसका डर जो तैनात करने जा रहा अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस
अंकारा: तुर्की ने इराक के साथ अपनी सीमा पर मिसाइल रोधी एस-400 वायु रक्षा प्रणाली तैनात करने की योजना बनाई है। तुर्की के दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की इराकी कुर्दिस्तान में कुर्द गुरिल्ला बलों के खिलाफ सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है। यह तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयर एर्दोगान की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने गर्मियों तक कुर्द लड़ाकों को हमेशा के लिए खत्म करने की कसम खाई है। बीते 4 मार्च को एक कैबिनेट बैठक के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने अपनी इस योजना का खुलासा किया था। एर्दोगान ने कुर्दिस्तान के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था, हमारी तैयारी उन लोगों की योजनाओं को बर्बाद करने के लिए है जो हमारी दक्षिणी सीमा पर ‘टेररिस्तान’ स्थापित करके तुर्की को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति कुर्द लड़ाकों को आतंकी कहते रहे हैं।