ड्रोन से सीमा पर चौकसी होगी और मजबूत, निगरानी में नहीं रहेगी चूक
समुद्री और जमीनी सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) ड्रोन की खरीद प्रक्रिया में तेजी ला दी है. इसके तहत देश के निजी कंपनियों से ही 87 ड्रोन खरीदे जाएंगे.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस योजना पर करीब 20,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह पूरी तरह मेक इन इंडिया के तहत होगा. इस कदम से भारत की स्वदेशी ड्रोन तकनीक को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता घटेगी.
पहले इजरायल से खरीदे जाते थे ड्रोन
सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है जब भारतीय कंपनियों को इस तरह के एडवांस MALE ड्रोन बनाने का मौका मिल रहा है. इससे पहले यह ड्रोन एक इजरायली कंपनी से खरीदे जाते थे.