कैदियों के लिए रमजान में अलग से चिकन-मटन व्यवस्था, इमरान खान के कारण आदियाला जेल में विशेष इंतजाम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दूसरी बार जेल में ही रोजा रख रहे हैं. इमरान वर्तमान में पंजाब प्रांत के रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद हैं. यहां पर इमरान दूसरी कैदियों की तरह ही रोज सेहरी और इफ्तारी कर रहे हैं. आदियाला जेल को इमरान की वजह से हाईअलर्ट पर रखा गया है.

इमरान ने इस बार रमजान के बाद सत्ता के खिलाफ सीधे बिगुल फूंकने का ऐलान किया है. इमरान जेल से लगातार पत्र भी लिख रहे हैं. रविवार को इमरान ने अमेरिका समेत दुनिया कई देशों के नाम खुला पत्र लिखा है. इमरान ने दुनिया से पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की मांग की है.

इमरान एक भी रोजा नहीं करते मिस
इमरान खान जब प्रधानमंत्री थे, तब वे रमजान और रोजा पर खुलकर अपनी बात कहते थे. इमरान के मुताबिक जब वे क्रिकेट में थे, तब भी और जब राजनीति में हैं, तब भी एक रोजा नहीं मिस करते. इमरान के मुताबिक वे रोजा को लेकर अलग ही प्लान करते हैं.

जेल में भी पिछली बार इमरान खान ने रोजा रखा था. इस बार भी आदियाला जेल में ही इमरान रोजा रख रहे हैं.

इफ्तारी से पहले करते हैं व्यायाम
एक इंटरव्यू में इमरान खान ने बताया कि वे इफ्तारी से एक घंटे पहले व्यायाम करने चले जाते हैं. व्यायाम करने के बाद इफ्तारी करते हैं और फिर कुछ ध्यान करते हैं. इमरान खान के मुताबिक पूरे रमजान में फिट रहने के लिए तेल और मशाला से बने पकवानों से दूरी बनाकर रखते हैं.

इमरान खान ने बताया था कि पूरे रमजान में वे पानी सबसे ज्यादा पीते हैं, जिससे शरीर का संतुलन बना रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *